एलीट कंप्यूटर संस्थान में मनाई गई स्वामी विवेकानंद जी की 159 वीं जयंती
एलीट कंप्यूटर संस्थान में मनाई गई स्वामी विवेकानंद जी की 159 वीं जयंती
एलनगंज(बन्द रोड़ ) स्तिथ एलीट संस्थान में युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया । हर्षोल्लास के साथ स्वामीजी के कृतित्व और व्यक्तित्व को याद किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वित्त सचिव श्री गुलाब सिंह ने विवेकानंदजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं उन्होंने कहा कि विवेकानंदजी युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने शिकागो धर्म सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करके देश का गौरव बढ़ाया। आज की युवा पीढ़ी को स्वामीजी के विचारों एवं आदर्शों को आत्मसात करने की आवश्यकता है।कार्यक्रम में उपस्थिति अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं समाज सेविका अर्चना तिवारी नें छात्र- छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वामी जी युवा वर्ग के आदर्श हैं, जिनकेे विचार आधुनिक दौर में भी पूरी तरह प्रासंगिक हैं।उनके विचारों पर चलने के लिए विद्यार्थीयों को प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के डायरेक्टर रमेश चंद्र तिवारी ने कार्यक्रम के सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए छात्र-छात्राओं से स्वामी जी के बताए मार्ग पर चलकर देश सेवा करने को कहा।